सांवलिया सेठ के भंडार में नकदी की बरसात, भक्तों ने दिल खोलकर चढ़ाया चढ़ावा - Sanwariya Seth Mandir - SANWARIYA SETH MANDIR
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 5, 2024, 9:11 AM IST
चित्तौड़गढ़ : मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से निकली चढ़ावा राशि की गणना का क्रम बना हुआ है. दूसरे चरण में करीब 3 करोड़ रुपए की गणना की जा सकी. इसके साथ ही चढ़ावा राशि 10 करोड़ 98 लाख 29 हजार 500 रुपए पहुंच गई. प्रतिमाह कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तथा अमावस्या को भगवान श्री सांवलिया सेठ का दो दिवसीय मासिक मेला आयोजित किया जाता है. इसी क्रम में मंगलवार को कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को ठाकुरजी के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन भगवान श्री सांवलिया सेठ की राजभोग की आरती के बाद ठाकुरजी का भंडार कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया. चतुर्दशी को पहले चरण की गणना में ठाकुरजी के भंडार से 7 करोड़ 32 लाख 49 हजार 500 रुपए की गणना ही हो पाई थी. शेष बची राशि की गणना शुक्रवार को दूसरे चरण के रूप में की गई. मंदिर मंडल के सदस्य शंभू लाल सुथार के अनुसार दूसरे चरण की गणना में ठाकुरजी के भंडार से 3 करोड़ 65 लाख 80 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई. दूसरे चरण की गणना करने के बाद भी शेष बची राशि की गणना शनिवार को तीसरे चरण के रूप में की जाएगी.