लखनऊ के सिविल अस्पताल में MRI का इंतजार, मरीज बोले- जांच न होने से होती है परेशानी - MEDICAL NEWS - MEDICAL NEWS
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 24, 2024, 6:26 PM IST
लखनऊ : केजीएमयू, लोहिया व पीजीआई में एमआरआई और सीटी स्कैन जांच के लिए मरीजों को एक सप्ताह से भी अधिक की तारीख दी जा रही है. ऐसे में गंभीर मरीज निजी केंद्रों से महंगे शुल्क पर जांच कराने को मजबूर हैं. वहीं, जिला अस्पतालों में एमआरआई की व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीज को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कैंट निवासी सौरभ सक्सेना ने बताया कि वह सिविल अस्पताल में सिर का इलाज कराने आए हैं. यहां पर एमआरआई मशीन नहीं होने के कारण दिक्कत होती है. पीजीआई के सीएमएस डॉ. संजय धीराज ने कहा कि भर्ती और इमरजेंसी मरीजों की प्राथमिकता के आधार पर जांच की जा रही है. नई एमआरआई लगाई जा रही है. इसके शुरू होने पर बड़ी राहत मिलेगी. वहीं, सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल में एमआरआई जांच मशीन की मंजूरी भी मिलती है तो पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण मशीन लगवाना संभव नहीं है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग और शासन को पहले से ही जानकारी है.