WATCH: डीवीसी बोकारो थर्मल को सौगात, प्रधानमंत्री ने किया एफजीडी प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन - डीवीसी बोकारो थर्मल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-03-2024/640-480-20882611-thumbnail-16x9-thermal.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Mar 1, 2024, 7:55 PM IST
PM Modi gift to DVC Bokaro Thermal. Intro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने धनबाद दौरे के दौरान झारखंडवासियों को करोड़ों की सौगात दी. इसमें डीवीसी बोकारो थर्मल के एफजीडी प्लांट भी शामिल है. बोकारो में बेरमो अनुमंडल के डीवीसी बोकारो थर्मल के पांच सौ मेगावाट वाले A प्लांट में कोयले से सल्फर को अलग करने के साथ-साथ जिप्सम निर्माण को लेकर बनाये गये एफजीडी प्लांट का पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन उद्घाटन किया. पीएम ने धनबाद में सिंदरी खाद कारखाना के उद्घाटन के साथ रेल योजनाओं सहित इस प्लांट का भी लोकार्पण किया. इसको लेकर डीवीसी अधिकारियों और मजदूरों में काफी उत्साह देखा गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद और अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. बता दें कि 368 करोड़ की लागत से बने डीवीसी बोकारो थर्मल के एफजीडी प्लांट का निर्माण वर्ष 2021 के अप्रैल माह में आरंभ की गयी थी, जिसे 18 माह में पूरा किया जाना था. डीवीसी के सभी प्रोजेक्टों में बोकारो थर्मल के 500 मेगावाट वाले ए पावर प्लांट में ही सर्वप्रथम एफजीडी प्लांट का निर्माण कार्य किया जा सका है.