नेपाल से 9वीं साउथ एशियन गेम्स सॉफ्ट बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट जीत कर लौटे खिलाड़ी, कोडरमा में जोरदार स्वागत - सॉफ्ट बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-02-2024/640-480-20663638-thumbnail-16x9-koderma.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Feb 4, 2024, 12:28 PM IST
कोडरमा: नेपाल के काठमांडू में आयोजित 9वीं साउथ एशियन गेम्स में सॉफ्ट बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय महिला और पुरूष टीम चैंपियन बनी. काठमांडु से लौटी टीम के महिला और पुरूष दल का कोडरमा स्टेशन पर स्वागत किया गया. एशियन गेम्स में भेजे गए पुरूष दल में 11 और महिला दल में तीन खिलाड़ी कोडरमा जिले के हैं. आपको बता दें कि सॉफ्ट बाल क्रिकेट टूर्नामेंट 28 से 31 जनवरी के बीच नेपाल के काठमांडु में खेला गया, जिसमें भारत के अलावे पाकिस्तान, नेपाल, भुटान और बांग्लादेश की टीमों ने हिस्सा लिया था. भारत की पुरुष टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को और महिला टीम ने नेपाल को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में जीत पर खुशी जाहिर की और बताया कि पूरी टीम एकजुट होकर खेली और टूर्नामेंट के सभी मैच में जीत हासिल की.