घर की टेरेस पर शिकार का इंतजार करता दिखा गुलदार, देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 27, 2024, 10:51 AM IST
पौड़ी जिले में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. गुलदार कई लोगों को अपना निवाला बना चुका है. वहीं अभी भी गुलदार जिले के कई क्षेत्रों में बेखौफ घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. जिससे लोग खौफजदा हैं. श्रीनगर गढ़वाल के नगर निगम क्षेत्र श्रीकोट में बीती देर रात एक घर के टेरेस में गुलदार घूमता हुआ दिखाई दिया. जिसने थोड़ी देर बाद एक कुत्ते को अपना निवाला बनाया. देर रात पूरे इलाके में कुत्तों के भौंकने की आवाज सुन कर लोग भी सहम गए. ये पूरी घटना मदन मोहन भट्ट के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी. गुलदार यहां लगभग 3 मिनट तक खड़ा होकर शिकार की तलाश करता दिखाई दिया. विदित हो कि इससे पूर्व श्रीनगर में नरभक्षी गुलदार दो बच्चों की जान ले चुका है.वहीं गुलदार के आतंक वाले क्षेत्रों में वन विभाग की टीम गश्त कर रही है. इसके बावजूद भी कई आबादी वाली जगहों में गुलदार के दिखाई देने से लोग खौफ में हैं.
ये भी पढ़ेंः