साहिबगंज में बीजेपी नेता ताला मरांडी का स्वागतः राजमहल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह - राजमहल लोकसभा सीट से उम्मीदवार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-03-2024/640-480-20898049-thumbnail-16x9-tala.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Mar 3, 2024, 10:45 PM IST
BJP leader Tala Marandi in Sahibganj. राजमहल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बनाए जाने पर साहिबगंज में बीजेपी नेता ताला मरांडी का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इसको लेकर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य और पूर्व जिला अध्यक्ष को वरिष्ठ नेताओं की बैठक रविवार को पुरानी साहिबगंज स्थित भाजपा जिला कार्यालय में की गई. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष उज्जवल मंडल ने राजमहल लोकसभा सीट के भाजपा के घोषित प्रत्याशी ताला मरांडी का भव्य स्वागत किया. इस बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल ने कहा कि आज से ही अपने मंडलों में कार्यकर्ता भाजपा को जीत दिलाने के लिए कमर कस लें. राजमहल सीट को हमें किसी भी कीमत पर जितनी है. वहीं भाजपा नेता गणेश तिवारी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में चुनाव हो रहा है जिसे हमें जीतना है. राजमहल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिया कि आपकी ताकत पर ही भाजपा ने हमें अपना प्रत्याशी बनाया है. आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा, हर समय आपके साथ खड़ा रहूंगा.