ओरछा में शुक्रवार को निकलेगी श्रीराम की बारात, माता सीता के दुल्हन बनने से पहले महिलाओं का जश्न - ORCHHA RAM VIVAH FESTIVAL
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-12-2024/640-480-23048016-thumbnail-16x9-tikamgarh.jpeg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 5, 2024, 6:44 PM IST
निवाड़ी: बुंदेलखंड की अयोध्या यानी ओरछा में 5 दिसंबर से 8 दिसंबर 2024 तक तीन दिवसीय राम विवाह महोत्सव (विवाह पंचमी) का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है. इस भव्य आयोजन में भगवान श्रीराम और माता सीता के विवाह का दिव्य स्वरूप प्रस्तुत किया जाएगा. वैवाहिक रस्में शुरू हो गई हैं. माता सीता के दुल्हन बनने से पहले महिलाओं ने यहां पर पारंपरिक तरीके से गीत गाकर नृत्य किया. 6 तारीख को श्री राजाराम सरकार की बारात निकलेगी, जिसमें बुंदेलखंड के अलावा देश और विदेश के श्रद्धालु भी शामिल होंगे. श्रीराम विवाह महोत्सव न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र होगा, बल्कि ओरछा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन भी करेगा. कंचना घाट पर एक लाख दीपक की रोशनी से मां बेतवा नदी की सौन्दर्यता अनुपम नजारा देखने को मिलेगा.