कुचामन में अनूठी पहल, धार्मिक कथा के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश - Nani Bai ro Mayro - NANI BAI RO MAYRO
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 11, 2024, 5:22 PM IST
कुचामनसिटी : श्रीकुचामन गोशाला बीड़ में कथावाचक राधा कृष्ण महाराज के सानिध्य में रविवार को तीन दिवसीय 'नानी बाई रो मायरो' की कथा की शुरुआत हुई. महाराज ने अपने चिर-परिचित अंदाज में मारवाड़ी भाषा में भक्तों को कथा सुनाई. इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया. उन्होंने श्रद्धालुओं से प्लास्टिक की थैलियां नहीं लाने का आग्रह किया. कथावाचक राधा कृष्ण महाराज ने नानी बाई का मायरा की कथा सुनाते समय वहां मौजूद सभी श्रद्धालुओं से कहा कि प्लास्टिक की थैलियों से बड़ा नुकसान हो रहा है. कहीं पर भी जाएं तो कपड़े का बैग हमेशा साथ में रखें.