सावधान! मसूरी के इस इलाके में बेखौफ घूम रहा भालू, रहें सतर्क - mussoorie bear terror - MUSSOORIE BEAR TERROR
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : May 1, 2024, 4:40 PM IST
मसूरी कोलूखेत झड़ीपानी रोड पर भालू दिखने से लोगों में खौफ का माहौल है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर बैनर लगाए और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. मसूरी वन विभाग के रेंजर एसपी गैरोला ने बताया कि मसूरी झड़ी पानी शॉर्टकट रोड पर एक भालू देखा गया है. लेकिन भालू द्वारा किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. उन्होंने बताया कि घना जंगल होने के कारण अक्सर भालू झड़ीपानी रोड पर देखे जाते हैं. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने के आग्रह किया है. उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा भालू प्रभावित क्षेत्रों को लेकर सभी जगह पर पोस्टर बैनर लगाए गए हैं. साथ ही लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.
पढ़ें-पानी की तलाश में फिर आबादी वाले इलाके में आया भालू, दो दिन पहले ही रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ा था