ETV Bharat / state

हरिद्वार में कार चालक से मारपीट, आरोपों पर ABVP नेता ने पेश की सफाई - BEATING OF CAR DRIVER

हरिद्वार के दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. एबीवीपी नेता पर मारपीट करने का आरोप लगा है.

BEATING OF CAR DRIVER
हरिद्वार में ABVP नेता पर कार चालक को पीटने का आरोप (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 1, 2025, 9:01 PM IST

Updated : Feb 1, 2025, 11:06 PM IST

हरिद्वारः रुड़की में दो जनप्रतिनिधियों के बीच 'गनवॉर' के बाद अब हरिद्वार में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, घटना 31 जनवरी शाम की है. आरोप है कि हरिद्वार के आर्यनगर में सिंहद्वार रोड पर एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री ने अपने साथी के साथ एक कार चालक से साथ मारपीट कर दी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री अपने दोस्त के साथ बाइक से सिंहद्वार रोड से होते हुए जा रहे थे. इस दौरान एक कार की हल्की टक्कर उनके बाइक से हो गई. मामूली बात पर कार चालक और बाइक सवार एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री की बहस हो गई. कुछ देर में बहस गाली गलौज के साथ मारपीट में तब्दील हो गई.

हरिद्वार में दो पक्षों के बीच मारपीट (VIDEO- हरिद्वार पुलिस ने की पुष्टि)

आरोप है कि एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री ने अपने दोस्त के साथ मिलकर कार चालक की लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी. वहीं मारपीट का वीडियो लोग अपने मोबाइल पर कैद करते भी नजर आए. जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल है. हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने भी वीडियो में एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री विशाल भारद्वाज के होने की पुष्टि की है.

वहीं, इन आरोपों पर एबीवीपी नेता विशाल भारद्वाज ने ईटीवी भारत को बताया कि, घटना के दौरान गाड़ी में बैठा व्यक्ति बार-बार हूटर बजा रहा था. मना करने के बावजूद भी कार सवार ने टक्कर मारने की कोशिश की. जब उसे रोका तो उसने हमारे साथ मारपीट की और मेरे कपड़े भी फाड़ दिए. इसके बाद यह सब घटनाक्रम हुआ है. हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया.

हालांकि, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है. वीडियो की जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से कोई भी तहरीर कोतवाली में नहीं दी गई है. लेकिन पुलिस वीडियो की जांच पड़ताल के बाद अपनी ओर से कार्रवाई करेगी. पुलिस ने अभी इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है.

ये भी पढ़ेंः छात्रों को बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, दोनों पक्ष ने दर्ज कराई क्रॉस एफआईआर

हरिद्वारः रुड़की में दो जनप्रतिनिधियों के बीच 'गनवॉर' के बाद अब हरिद्वार में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, घटना 31 जनवरी शाम की है. आरोप है कि हरिद्वार के आर्यनगर में सिंहद्वार रोड पर एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री ने अपने साथी के साथ एक कार चालक से साथ मारपीट कर दी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री अपने दोस्त के साथ बाइक से सिंहद्वार रोड से होते हुए जा रहे थे. इस दौरान एक कार की हल्की टक्कर उनके बाइक से हो गई. मामूली बात पर कार चालक और बाइक सवार एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री की बहस हो गई. कुछ देर में बहस गाली गलौज के साथ मारपीट में तब्दील हो गई.

हरिद्वार में दो पक्षों के बीच मारपीट (VIDEO- हरिद्वार पुलिस ने की पुष्टि)

आरोप है कि एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री ने अपने दोस्त के साथ मिलकर कार चालक की लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी. वहीं मारपीट का वीडियो लोग अपने मोबाइल पर कैद करते भी नजर आए. जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल है. हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने भी वीडियो में एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री विशाल भारद्वाज के होने की पुष्टि की है.

वहीं, इन आरोपों पर एबीवीपी नेता विशाल भारद्वाज ने ईटीवी भारत को बताया कि, घटना के दौरान गाड़ी में बैठा व्यक्ति बार-बार हूटर बजा रहा था. मना करने के बावजूद भी कार सवार ने टक्कर मारने की कोशिश की. जब उसे रोका तो उसने हमारे साथ मारपीट की और मेरे कपड़े भी फाड़ दिए. इसके बाद यह सब घटनाक्रम हुआ है. हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया.

हालांकि, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है. वीडियो की जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से कोई भी तहरीर कोतवाली में नहीं दी गई है. लेकिन पुलिस वीडियो की जांच पड़ताल के बाद अपनी ओर से कार्रवाई करेगी. पुलिस ने अभी इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है.

ये भी पढ़ेंः छात्रों को बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, दोनों पक्ष ने दर्ज कराई क्रॉस एफआईआर

Last Updated : Feb 1, 2025, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.