कांग्रेस प्रवक्ता ने गाने के जरिए साधा केंद्र सरकार पर निशाना, बोलीं- 'देश बेच खाएंगे, मोदी जायेंगे' - ROSHNI YADAV SANG SONG - ROSHNI YADAV SANG SONG
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Apr 8, 2024, 7:00 PM IST
निवाड़ी। जिले की कांग्रेस नेत्री व जिला पंचायत सदस्य रोशनी यादव का मोदी पर गाया हुआ गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कांग्रेस नेत्री ने देश में बढ़ती हुई महंगाई को लेकर गाना गाते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेत्री रोशनी यादव के गाने के बोले हैं 'जब गैस के दाम बढ़ जाएंगे, तो हम गैस पर खाना कैसा बनाएंगे, मोदी कैसे आएंगे.' इस वीडियो में रोशनी यादव महंगाई को लेकर कहती हुई नजर आ रही हैं कि 'मोदी इस बार कैसे आएंगे. बता दें रोशनी यादव विधानसभा चुनाव के कुछ समय पहले तक भारतीय जनता पार्टी में थीं. विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण के समय टिकट न मिलने की स्थिति में वह भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई थी. भारतीय जनता पार्टी में वह जिला उपाध्यक्ष के पद पर थी, लेकिन वर्तमान में वह कांग्रेस पार्टी में उन्हें प्रदेश प्रवक्ता भी बनाया गया है.