झरेर नदी की पुलिया पर पर एक फीट से अधिक पानी की आवक, जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे नदी पार ...देखें वीडियो - water inflow on bridge - WATER INFLOW ON BRIDGE
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jul 21, 2024, 11:45 AM IST
कोटा. मानसून सत्र में पहली बार चंबल नदी की झरेर पुलिया पर पानी भरा है. कोटा से निकलकर धौलपुर तक जाने वाली चंबल नदी की कोटा जिले की आखिरी सीमा पर स्थित सवाई माधोपुर जिले को जोड़ने वाली चंबल नदी में इस मानसून सत्र में पहली बार उफान देखने को मिला है. चंबल नदी में उफान आने के चलते झरेर नदी की पुलिया पर करीब एक फिट पानी की चादर चल रही है. पुलिया पर पानी आने की वजह से इटावा,खातोली,सवाईमाधोपुर मार्ग अवरूद्ध हो गया है. वहीं, बारां- दिल्ली बस का राजमार्ग भी डायवर्ट किया गया है. नदी में उफान के साथ ही खातोली क्षेत्र से सवाईमाधोपुर जाने वाले वाहनों को लंबा चक्कर लगाकर सवाई माधोपुर पहुंचना पड़ रहा है. खातोली एसएचओ बन्नालाल जाट ने बताया कि नदी की पुलिया पर पानी आने की सूचना के बाद कैथूदा पुलिस चौकी इंचार्ज को निर्देशित किया गया है और नदी पर आवाजाही रोकने के आदेश दिए हैं.