स्कूलों में बम होने की धमकी के बाद दिल्ली में चला दो दिन का मॉक ड्रिल, जानिए- कैसी है तैयारी - Mock drill in delhi - MOCK DRILL IN DELHI
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 4, 2024, 12:22 PM IST
नई दिल्ली: राजधानी में सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार से शनिवार तक सुरक्षा बलों द्वारा विभिन्न जगहों पर मॉक ड्रिल की गई. इस दौरान संसद भवन, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई एयरपोर्ट), हैदराबाद हाउस, झंडेवालान मंदिर, डीपीएस आरके पुरम आदि स्थानों पर मॉक ड्रिल की गई. इस पर आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी ने कहा कि टेरर अटैक की मॉक ड्रिल प्लान की गई है, जिसके तहत विभिन्न एजेंसी कॉर्डिनेट कर के मॉक ड्रिल कर रही हैं. फिलहाल किसी भी तरह की आकस्मिक स्थिति नहीं पाई गई है. साथ ही उन्होंने ड्रिल के दौरान लोगों का सहयोग भी मांगा.