ईडी रेड के बीच नजर आईं विधायक अंबा प्रसाद, इशारों में कहा- सब ठीक है - MLA Amba Prasad
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-03-2024/640-480-20966133-thumbnail-16x9-amba.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Mar 12, 2024, 2:28 PM IST
रांचीः हजारीबाग से जुड़े एक जमीन मामले में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और सीओ शशि भूषण सिंह के ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है. एक तरफ जहां ईडी की रेड जारी है, वहीं दूसरी तरफ अपने सरकारी आवास की खिड़की में अंबा प्रसाद नजर आईं. उन्होंने हाथ हिलाकर यह बताने की कोशिश की कि सब कुछ ठीक है. गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह से ही अंबा प्रसाद से जुड़े 17 ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है. एजेंसी की टीम अभी भी अंबा प्रसाद के सरकारी आवास में मौजूद है. इस आवास में अंबा भी सुबह से ही मौजूद हैं. अंबा प्रसाद के पूरे घर की जांच ईडी के अधिकारियों के द्वारा की जा रही है. यहां तक कि छत पर मौजूद पानी टंकी को भी ईडी की टीम के द्वारा जांचा गया है.