CM भजनलाल का नावां रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत - CM BHAJANLAL VISIT JODHPUR - CM BHAJANLAL VISIT JODHPUR
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 25, 2024, 10:13 AM IST
कुचामनसिटी. नवां शहर के रेलवे स्टेशन पर आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया. आज सीएम जोधपुर जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ आज राजस्थान हाई कोर्ट के प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जोधपुर आ रहे हैं. पीएम मोदी के स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के कई मंत्री जोधपुर पहुंच रहे हैं. वहीं सीएम भजनलाल शर्मा भी जयपुर से ट्रेन के द्वारा जोधपुर पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जौधपुर ट्रेन से जाते समय राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर 51 किलो की पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री जोधपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के होने वाले कार्यक्रम मे भाग लेंगे.