विद्युत तार से टकराने पर ट्रक में लगी भीषण आग, चालक ने कूद कर बचाई जान - Fire Broke out in Truck - FIRE BROKE OUT IN TRUCK
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 21, 2024, 3:09 PM IST
धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके में गौशाला कॉलोनी में शनिवार रात्रि को बिजली के तारों से टकराकर गद्दों से भरे ट्रक में आग लग गई. आधी रात को आग लगने से कॉलोनी में हड़कंप मच गया. घटनास्थल के आसपास के लोगों ने घरों को खाली कर दिया. जानकारी के मुताबिक चालक जितेंद्र कुमार ट्रक में फोम के गद्दे भरकर ग्वालियर से जयपुर माल देने जा रहा था. धौलपुर शहर में पहुंचने पर गौशाला में किसी परिचित के यहां गाड़ी को लेकर जा रहा था, लेकिन एक निजी स्कूल के सामने नीचे झूल रहे विद्युत तारों से ट्रक की बॉडी टकरा गई और आग की चिंगारी निकालकर गद्दों पर गिर गई. फोम के गद्दों में लगी आग ने पल भर में विकराल रूप ले लिया. पूरा ट्रक आग की चपेट में आ गया. ट्रक चालक ने कूद कर जान बचाई. लोगों का आरोप है कि समय पर अग्निशमन की गाड़ी नहीं पहुंची, जिसके चलते पूरा ट्रक जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची निहालगंज थाना पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच कर रही है.