टायर प्लांट में लगी भीषण आग, समय रहते दमकलकर्मियों ने पाया काबू - किशनगढ़ में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 3, 2024, 10:03 AM IST
किशनगढ़. मार्बल सिटी किशनगढ़ के जयपुर रोड हाईवे पर स्थित रतन इंड्रस्टीरियल पार्क स्थित कामधेनु समृद्धि टायर प्लांट में अज्ञात कारण से आग लग गई. शनिवार देर शाम अचानक लगी इस आग से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. परिषद के फायर इंचार्ज रामप्रसाद चौधरी के सुपरविजन में पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आगजनी के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. टायर फैक्ट्री में टायरों से निकलने वाला तेल होने की वजह से आग ने शीघ्र ही विकराल रूप धारण कर लिया था. हालात इतने खराब थे कि प्लांट में से बड़ी-बड़ी आग की लपेट बाहर निकल रही थी.