काशी में जलती चिताओं के बीच खेली गई मसाने की होली, देखें VIDEO - Holi 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 20, 2024, 7:31 PM IST
वाराणसी: धर्म और अध्यात की नगरी काशी में आज केदारखंड स्थित माहाशमशान हरिश्चंद्र घाट पर अलग ही नजारा देखने को मिला. हजारों की संख्या में लोग जलती चिताओं के बीच चिता भस्म की होली खेलते नजर आए. हर कोई एक दूसरे को जमकर चिता भस्म लगता नजर आया और होली के रंग में दिखा. बाबा कीनाराम की तपोस्थली से हरिशचंद्र घाट तक शोभायात्रा निकाली गई जिसमें विभिन्न प्रकार की झांकियां और औघड़ शामिल हुए नरमुंड की माला पहनकर औघड़ भी माहाश्मशान पहुंचे और होली खेलने लगे. चिता भस्म मसान की होली काफी पुरानी परंपरा है. मान्यता है कि रंगभरी एकादशी के दिन बाबा मां का गौना कराकर लाते हैं और काशी वासियों के साथ भगवान और देवी देवताओं के साथ जमकर रंग गुलाल अबीर फूलों की होली खेलते हैं. इसके बाद उनके दूसरे गण नाराज हो जाते हैं, जिनके लिए भगवान स्वयं माहा श्मशान पहुंचकर चिता भस्म की होली खेलते हैं. मान्यता है चिता भस्म की होली में भूत,पिशाच, साकनी, डाकिनी, चुड़ैल प्रेत अदृश्य आत्माएं और शक्तियां शामिल होती हैं. बाबा मसाननाथ का पूजा करने के बाद यह होली की परंपरा शुरू होती है.