मंडला में राहगीरों ने किया इंतजार, जंगल के राजा ने शान से किया सड़क पार - MANDLA KANHA NATIONAL PARK
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-10-2024/640-480-22752441-thumbnail-16x9-tiger.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 24, 2024, 5:13 PM IST
मंडला: कान्हा नेशनल पार्क के अंदर टाइगर का दिखना आम बात है, लेकिन टाइगर सड़कों पर दिख जाए तो वह लोगों के लिये काफी दिलचस्प हो जाता है. ऐसा ही खास नजारा कान्हा नेशनल पार्क के करीब खटिया मोचा में देखने मिला. इस मार्ग से लगातार लोगों का आना जाना लगा रहता है. जिस पर लोगों को एक खास नजारा देखने मिला. जहां एक टाइगर सड़क क्रॉस करता दिखाई दिया. इतना ही नहीं सड़क के किनारे टहलते हुए बहुत देर नजर आया. इस खास नजारे को लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया. अब यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. बता दें इसके पहले भी टाइगर टाटरी के बंजारी घाटी के पास दिखाई दिया था.