गर्मी में राहत! कान्हा नेशनल पार्क में वन्य प्राणियों के लिए पेयजल का विशेष इंतजाम, एक साथ पानी पीते दिखे टाइगर्स - water Arrangements for animals - WATER ARRANGEMENTS FOR ANIMALS
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 3, 2024, 2:30 PM IST
मंडला। भीषण गर्मी की तपन से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त है. इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि तापमान 47 डिग्री के करीब पहुंच सकता है. इस तपन वाली गर्मी में कान्हा नेशनल पार्क में वन्य जीवों के लिए पेय जल के विशेष इंतजाम किये गए हैं. प्रत्येक 2 किलोमीटर के दायरे में जल स्रोतों का निर्माण किया गया हैं. टेंकरों की मदद से जल स्रोतों को भरा जाता है. जहां की लगातार मॉनिटरिंग की जाती है. प्रत्येक सप्ताह जल स्रोतों में कहां कमी है, इसका मैप तैयार कर उस कमी को पूरा किया जाता है. कुछ जल स्रोत प्राकृतिक हैं जहां टाइगर्स अठखेलियां करते नजर आते हैं. बता दें कि, कान्हा नेशनल पार्क में गर्मियों में भी पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पर्यटकों को लगातार बाघों के दीदार हो रहे हैं. 2023 के आंकड़ों के अनुसार, 111 वयस्क बाघ और अल्पवयस्क शावक 38 के करीब बताए जा रहे हैं. बफर जोन मे भी अब बाघ दिखाई देने लगे हैं.