लोकसभा चुनाव 2024: महिलाओं ने कहा- काफी पिछड़ा है हमारा दुमका, बताया किस मुद्दे पर देंगे वोट - लोकसभा चुनाव में महिलाओं के मुद्दे
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 17, 2024, 4:05 PM IST
|Updated : Feb 17, 2024, 4:11 PM IST
दुमका: देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा जल्द होने वाली है. इसे लेकर तैयारियां भी जोरों पर हैं, चाहे वे राजनीतिक दल हो या फिर भारत निर्वाचन आयोग. इधर, मतदाताओं में भी काफी उत्साह है. वे अपने मनपसंद प्रत्याशी को सांसद बनाने के लिए आतुर हैं. दुमका लोकसभा सीट की बात करें तो यह सीट देश के मानचित्र पर काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है. इस सीट से झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने आठ बार जीत दर्ज की है. जबकि वर्तमान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी इस सीट को दो बार जीतकर संसद में पहुंचे. वर्तमान में भाजपा के सुनील सोरेन यहां के सांसद हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में महिलाओं की क्या राय है ये जानने की कोशिश की ईटीवी भारत की टीम ने. उनसे जाना कि वे अपने उम्मीदवार से क्या चाहती हैं. प्रत्याशी जीतने के बाद प्रमुख रूप से क्या काम काम करें. महिलाओं ने कहा कि इस बार चुनाव में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, यातायात व्यवस्था और पर्यटन स्थलों के विकास के मुद्दे काफी अहम होंगे.