Watch Video : गुजरात के बाबापुर में रात को घूमने नजर आए शेर - lions night walk in Amreli Babarpur - LIONS NIGHT WALK IN AMRELI BABARPUR
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 15, 2024, 8:34 PM IST
गुजरात के सासन गिर जंगल क्षेत्र के कई ऐसे गांव हैं जहां कभी भी दिन या रात शेर टहलते दिख जाएंगे.ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है जहां दो बब्बर शेर आधी रात को अमरेली जिले के बाबापुर गांव में घूमते नजर आए. बता दें कि अमरेली जिले का एक बड़ा हिस्सा गिर जंगल क्षेत्र में आता है और इसी कारण से अमरेली क्षेत्र के धारी-धोकडवा क्षेत्र मे शेर टहलते दिख जाते हैं. इसी वजह से अमरेली जिले के धारी तहसील के वीरपुर गांव में लोगों ने सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं. इसी कड़ी में अमरेली जिले के बाबापुर गांव में दो शेरों के घूमने का वीडियो सामने आया है. वीडियो की पुष्टि करने के बाद बाबापुर के लोगों से बात करने पर पता चला कि यह वीडियो गांव में घूम रहे दो शेरों को बाबापुर स्थित सर्वोदय शिक्षण एवं सामाजिक संस्थान के आस पास का है. अक्सर शेर वन विभाग द्वारा निर्धारित सीमा से बाहर विचरण करते दिख जाते हैं. अब इसका दायरा एक तरफ जहां राजकोट की सीमा तक पहुंच गया है, वहीं दूसरी तरफ जाफराबाद के समुद्री तट और तीसरी तरफ पोरबंदर जिले की बीहड़ पहाड़ियों तक भी पहुंच गया है. शेरों की इस घूमने की शैली को देखते हुए सरकार ने सौराष्ट्र के राजकोट तक के कई और अधिकांश इलाकों को गिर क्षेत्र में मिलाने की तैयारी भी कर ली है.