अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कोडरमा पुलिस अलर्ट, किया फ्लैग मार्च, एसपी ने की सद्भाव बनाए रखने की अपील
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. कोडरमा जिले में भी शांति व्यवस्था बनी रहे इसे लेकर कोडरमा पुलिस की ओर से एतिहातन कई कदम उठाए जा रहे हैं. जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है, वहीं तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए कोडरमा के बागीटांड स्टेडियम में पुलिस के द्वारा मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिल के दौरान आंसू गैस, हवाई फायरिंग के इस्तेमाल के अलावे आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों ने अपनी दक्षता का परिचय दिया. कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने सभी थाना क्षेत्र की पुलिस अधिकारियों व पुलिस बलों को अलर्ट पर रहने का निर्देश भी दिया है. अफवाहों पर नजर रखने के लिए स्पेशल सेल का गठन किया गया है, जो खास तौर पर सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग करेगा. एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोडरमा पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. उन्होंने आम लोगों से भी शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है.