सांड ने किया हमला, बाल-बाल बचा शख्स, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना - bull attacked the bike rider - BULL ATTACKED THE BIKE RIDER
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 5, 2024, 4:26 PM IST
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्विमिंग फ़ूल रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक सांड ने एक बाइक सवार पर हमला कर दिया. गनीमत ये रही कि इस हादसे में बाइक सवार बाल-बाल बच गया. यह घटना पिछले हफ्ते महालक्ष्मी लेआउट के पास हुई, जिसका CCTV वीडियो अब सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक शख्स मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा है, तभी उसके विपरीत दिशा से एक महिला एक सांड को पकड़े हुए आ रही है, इसी दौरान अचानक सांड ने महिला के पास से उछलकर सामने आ रहे बाइक सवार पर हमला कर दिया. इस हमले में बाइक सवार व्यक्ति सामने से आ रही लॉरी के नीचे गिर गया. गनीमत रही कि लॉरी ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगा दिया. यह दिल दहला देने वाला नजारा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.