विधायक लोबिन हेम्ब्रम की अन्याय यात्रा का झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, हाथापाई में कई घायल - Anyay Yatra in sahibganj
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 7, 2024, 10:47 PM IST
|Updated : Mar 8, 2024, 9:38 AM IST
साहिबगंज: बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम सरकार से नाराज हैं और अपनी नाराजगी के कारण उन्होंने सात मार्च से अपनी ही सरकार के खिलाफ अन्याय यात्रा शुरू की. लोबिन के इस कार्यक्रम का झामुमो कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. दरअसल लोबिन हेम्ब्रम अपनी कई मांगों को लेकर राज्य स्तरीय अन्याय यात्रा निकालने वाले थे. सरकार के वादा खिलाफी के विरुद्ध आवाज उठाकर लोगों को जागरूक करने वाले थे. बरहेट के भोगनाडीह में शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने के बाद उन्होंने अपनी यात्रा शुरू करने वाले थे. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए बोरियो विधायक का काफिला जब बरहेट में जेएमएम कार्यालय के पास पहुंचा तो उनका विरोध शुरु हो गया. किसी तरह विधायक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. लेकिन दूसरी तरफ झामुमो कार्यकर्ता उनके समर्थकों को रोक रहे थे. इसी दौरान उनके समर्थकों से भरा एक ऑटो पलट गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. झामुमो कार्यकर्ताओं ने लोबिन के बैनर और पोस्टर को भी फाड़ दिया. दोनों समर्थकों के बीच हाथापाई भी हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के साथ बरहेट थाना की पुलिस पहुंची और विधायक को सुरक्षित निकाला गया. इस दौरान सदर एसडीओ ने विधायक को फोन कर बताया कि जल्द बरहेट से निकल जाएं. इस मामले पर विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि अन्याय यात्रा के लिए एसडीओ से आदेश लिया गया था, लेकिन जेएमएम कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध कर दिया. वे आज भी जेएमएम कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के सांसद विजय हांसदा के सामने घटना का अंजाम दिया गया है. इस संबंध में उन्होंने सीएम चंपई सोरेन और दिशोम गुरु से बात की है.