भजन-कीर्तन में रमे जेल के बंदी, जमकर झूमते आए नजर - Abu Road Sub Jail - ABU ROAD SUB JAIL
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jul 15, 2024, 5:12 PM IST
सिरोही. जिले के आबूरोड उप कारागृह में पैनल अधिवक्ता भावाराम गरासिया, पीएलवी दिलीप कुमार ने जेल प्रभारी गंगाराम की उपस्थिति में बंदियों की बैठक ली. इनमें से अनपढ़ और अंगूठा छाप कैदियों को चिह्नित कर सभी कैदियों को साक्षर बनने के लिए प्रेरित किया. साथ ही पेन और कॉपियां वितरित की. भावाराम गरासिया ने सभी बंदियों के बीच में रहकर भजन-कीर्तन और सत्संग किया, जिसमें सभी बंदियों ने सामूहिक रूप से हिस्सा लिया. इस दौरान सभी बंदी झूमते नजर आए. कुछ पलों के लिए बंदी अपने जीवन के सारे दुख-दर्द और गम भूल गए और नाचते-गाते व झूमते हुए कुछ सुखद पल बिताए.