इंदौर में मौसम का कहर, पेड़ की छांव में खड़ी थी चमचमाती कार, हुई चकनाचूर - indore tree fell on car - INDORE TREE FELL ON CAR
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-04-2024/640-480-21285599-thumbnail-16x9-car.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Apr 22, 2024, 4:54 PM IST
इंदौर। भीषण गर्मी में अपनी कार को धूप से बचाने के लिए यदि आप किसी पेड़ की छांव तलाश रहे हैं, तो सावधान हो जाइए, क्योंकि पेड़ के नीचे भी हादसा हो सकता है. इंदौर से ऐसी ही एक घटना सामने आई है. शहर के पालिका प्लाजा की पार्किंग में कार चालक ने पेड़ की छांव देखकर अपनी नई कार को गुलमोहर के पेड़ के नीचे खड़ा कर दिया. कुछ देर बाद हवा चलने लगी तभी अचानक से पेड़ का बड़ा तना टूटकर कार पर गिर गया. जिससे कार चकनाचूर हो गई. गनीमत थी थी कि उस समय कार में कोई भी बैठा नहीं था. जिसके चलते कोई हताहत नहीं हुआ. पेड़ गिरने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर पेड़ को हटवाया. इसके बाद कार को चकनाचूर हालत में निकाला गया. गौरतलब है कि इंदौर में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है. भीषण गर्मी के साथ यहां तेज आंधी और बारिश भी हो चुकी है. जिसके कारण इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है. पूर्व में भी बारिश के दौरान एक पेड़ गिरने की घटना हो चुकी. हालांकि उस दौरान भी कोई हताहत नहीं हुआ था.