मामूली विवाद का फायरिंग से बदला, होटल में घुसकर दो युवकों ने चलाई गोलियां, घटना कैमरे में कैद - gwalior firing case

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 2:21 PM IST

thumbnail
होटल में घुसकर दो युवकों चलाई गोलियां (ETV BHARAT)

ग्वालियर। शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद है. वह खुलेआम अवैध हथियारों से फायरिंग करने से भी नहीं चूक रहे हैं. एक ऐसा ही मामला गोला का मंदिर इलाके में सामने आया है. जहां एक रेस्टोरेंट में होटल मालिक से कुछ दिनों पहले हुए विवाद के बाद दो बदमाश मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए आए और उन्होंने होटल के अंदर फायरिंग कर दी. यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. हमले में मैनेजर जयकांत मौर्य बाल बाल बच गया. फायरिंग का आरोप शिवम बाजपेई और अन्नु शर्मा पर लगाया गया है. बता दें कि होटल के मालिक विकास भदोरिया का दो दिन पहले शिवम बाजपेई और अन्नु शर्मा से विवाद हो गया था, तब बात आई गई हो गई थी. लेकिन गलवार रात को जब मैनेजर जयकांत मौर्य होटल में बैठा हुआ था, तभी दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए आए और उन्होंने फायरिंग कर दी. घटना के समय वहां युवक युवती भी बैठे थे वह भी अचानक गोली चलने से दहशत में आ गए. गोला का मंदिर पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों अन्नु शर्मा और शिवम बाजपेई के खिलाफ हत्या के प्रयास और दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.