ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2024: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बोले- सीएम योगी के आने से बदली लोगों की सोच, निवेशकों का बढ़ा भरोसा - ground breaking ceremony 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 19, 2024, 7:52 PM IST
लखनऊ: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया. दस लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतरने की शुरुआत हो गई. सीएम योगी ने कहा कि 2018 में पीएम ने कहा था कि यूपी में वैल्यू है. वैल्यू एडिशन की जरूरत है. आज 6 वर्षों में उत्तर प्रदेश ने इस दिशा में नीतिया बनाई और आज चौथा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित हो रहा है. वहीं, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य था. यह प्रदेश दंगाइयों और अपराधियों का प्रदेश था. निवेशकों के लिए कोई माहौल नहीं था. लेकिन, 2017 के बाद सीएम योगी के आने से लोगों की सोच बदली है. साथ ही लॉ एंड ऑर्डर का राज्य है. आज निवेशकों के आधार पर नीतियां बन रही हैं. यही वजह है कि देश और विदेश के निवेशक यहां आकर निवेश कर रहे हैं और उनका भरोसा बढ़ा है.