नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंतीः राज्यपाल और सीएम हेमंत सोरेन ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया याद - नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 23, 2024, 5:01 PM IST
Birth anniversary of Subhash Chandra Bose. रांची में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और सीएम हेमंत सोरेन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में नेताजी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया. इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा कचहरी चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क स्थित प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश की आजादी के आंदोलन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अहम भूमिका रही. आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को हम लोग नहीं भूल सकते. आम जनमानस के गौरव को स्थापित इन्होंने किया. हमें इस बात का गर्व है कि हम ऐसे लोकतांत्रिक देश में रहते हैं जहां अनेक वीरों और वीरांगनाओं ने जन्म लिया है. इनके नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हैं. इसके अलावा इस मौके पर राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये.