गिरिडीहः देवरी के मंडरो और चितरोकुरो में सड़क हादसा हुआ है. यहां एक ट्रक ने राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद ट्रक को लेकर चालक फरार हो गया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक का पीछा कर उसमें आ लगा दी. हालांकि ट्रक का चालक मौके से भाग निकला. घटना सोमवार की है. ट्रक में आग लगाने की घटना जमुआ के मिर्जागंज की है.
ऐसे हुई घटना
मिली जानकारी के अनुसार सीमेंट लदे ट्रक ने देवरी प्रखंड अंतर्गत हीरोडीह थाना के मंडरो में एक 4 वर्ष के बच्चे को धक्का मार दिया. इस घटना में बच्चे की मौत हो गई. मृतक तिसरी थाना इलाके के बेलवाना निवासी शहबाज अंसारी का चार वर्षीय पुत्र था. घटना उस वक्त घटी जब पिता - पुत्र दुकान से सामान खरीद कर निकल रहे थे.
यहां घटना के बाद ट्रक को लेकर चालक भागने लगा. भागने के क्रम ट्रक ने देवरी थाना इलाके के चितरोकुरो में सुखदेव यादव नामक व्यक्ति को कुचल दिया. सुखदेव बुरी तरह घायल है. ऐसे में लोग आक्रोशित हो गए और ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया. लोगों को अपने पीछे आता देख चालक मिर्जागंज अवस्थित जलीय सूर्य मंदिर के पास वाहन को खड़ा कर फरार हो गया. इस बीच पीछे से आ रहे आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी.
सड़क जाम, पुलिस पहुंची
दूसरी तरफ दुर्घटना की जानकारी पर दोनों स्थानों पर पुलिस पहुंच गई. ट्रक में लगी आग पर काबू पाने प्रयास किया गया. दूसरी तरफ लोगों ने मंडरो में सड़क को जाम कर दिया. एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने घटना की पुष्टि की है. बताया है कि ट्रक के धक्के से एक बच्चे की मौत हुई है. जबकि एक व्यक्ति घायल है. आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी थी. आग पर काबू पा लिया गया है. आक्रोशित लोगों को समझाने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः
हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
खतरे में आपके बच्चे! धुर्वा हादसे की खौफनाक तस्वीर आई सामने, जानिए कैसे हुआ हादसा