लोहरदगा: जिले में एक नाबालिग का शव संदेहास्पद अवस्था में पड़ोसी के घर से मिला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस मामले में एक-एक बिंदू पर जांच कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजन मामले में हत्या की आशंका जता रहे हैं.
लापता था नाबालिग, मिला शव
लोहरदगा जिला के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र से एक गांव में एक नाबालिग लड़के का शव उसके पड़ोसी के घर से बरामद किया गया है. सूचना मिलने के बाद सेरेंगदाग थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस मामले की जांच और कार्रवाई कर रही है. सेरेंगदाग थाना प्रभारी रामशीष यादव का कहना है कि मामले में परिजनों का बयान दर्ज किया गया है. परिजन इस मामले को लेकर हत्या की आशंका जता रहे हैं.
वहीं इस मामले में पुलिस परिजनों के लिखित बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी. बताया जाता है कि लोहरदगा जिले के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग रविवार से लापता था. उसके बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा था. इसी बीच खोजबीन के क्रम में अमन का शव उसके पड़ोसी के घर से बरामद किया गया.
प्रेम प्रसंग का भी मामला होने का शक
सूचना मिलने के बाद सेरेंगदाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया. मामले में मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. प्रेम प्रसंग का भी मामला होने का पुलिस को संदेह है. पुलिस हर एक बिंदू पर जांच कर रही है. परिजन पुलिस को जो भी लिखित बयान देंगे, उसी आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे का अनुसंधान करेगी. घटना को लेकर मृतक के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ेंः
लोहरदगा में अंधविश्वास में अधेड़ की लात-घूसों से पीट- पीट कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
आखिर क्यों हुआ बकरी का पोस्टमार्टम, कारण जान चकरा जाएगा आपका दिमाग!