10 फीट लंबे किंग कोबरा को रेस्क्यू करने में छूटे वन कर्मियों के पसीने, देखें वीडियो - King Cobra Rescue in Haldwani
🎬 Watch Now: Feature Video
कुमाऊं की वादियां किंग कोबरा को काफी रास आ रही है. यहां कई बार किंग कोबरा की मौजूदगी देखने को मिली है. अमूमन किंग कोबरा मैदानी क्षेत्रों में ही दिखते हैं, लेकिन अब हल्द्वानी के आसपास के जंगलों में भी किंग कोबरा दिखाई देने लगे हैं, जिसे वन्यजीव प्रेमी पारिस्थितिकी तंत्र के लिए अच्छा मान रहे हैं. वहीं वन प्रभाग की नंधौर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी भूपाल सिंह मेहता ने बताया कि हल्द्वानी गौलापार पूरन चन्द्र परगॉई, ग्राम खौलाबाजार लाखनमंडी के घर के पास नहर में करीब 10 फीट लंबा किंग कोबरा देखे जाने की सूचना मिली. जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची और किंग कोबरा को काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई. उन्होंने बताया कि किंग कोबरा को सकुशल जंगल में छोड़ दिया गया है. वहीं किंग कोबरा को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. बता दें कि इन दिनों जंगलों में आग धधक रही है और जंगली जीव जंतु आबादी का रुख कर रहे हैं.