मकराना में मार्बल की 5 खदानें हुई जमींदोज, मिट्टी में दबी क्रेन और मशीनरी - Five Marble Mines Collapsed

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 30, 2024, 5:13 PM IST

thumbnail
मार्बल की 5 खदानें ढही (ETV BHARAT Makrana)

मकराना/डीडवाना. मकराना मार्बल खनन क्षेत्र के डूंगरी रेंज में रविवार सुबह 5 खदानें अचानक ढह गई, जिसकी वजह से खानों में लगी क्रेन और मशीनरी दब गई. दरअसल, बीते दिनों मकराना में अच्छी बारिश हुई थी. इसकी वजह से डूंगरी रेंज की खान संख्या 21, 22, 23, 24 और 25 की अगवाड़ साइड में दरार पड़ गई थी. ऐसे में खानों के ढहने का अंदेशा बना हुआ था. इसी बीच रविवार सुबह पांचों खदानें एकदम से ढह गई. वहीं, इस दौरान वहां मौजूद क्रेन और मशीनरी भी मिट्टी में दब गई. खदानों के ढहने से खान मालिकों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. हालांकि, खनिज विभाग ने वर्षा ऋतु शुरू होने से पूर्व ही जिन खदानों के ढहने का अंदेशा बना हुआ था, उनको बंद रखने के आदेश दे दिए थे. इसकी वजह से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. यदि खदानों के अंदर खनन कार्य जारी रहता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.