ग्वालियर में संयुक्त मोर्चा ने निकाली रैली, केंद्र सरकार की किसान और मजदूर विरोधी नीतियों का जताया विरोध - ग्वालियर किसान रैली निकाली
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-01-2024/640-480-20601095-thumbnail-16x9-gwa.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 26, 2024, 9:23 PM IST
ग्वालियर। केंद्र सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में किसानों ने पिछले सालों की तरह ही इस बार भी गणतंत्र दिवस के मौके पर एक रैली निकाली और केंद्र सरकार की किसान एवं मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध किया. संयुक्त किसान मोर्चा एवं ट्रेड यूनियंस द्वारा यह रैली हाईवे के अटल द्वार से निकाली गई थी. जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई फूल बाग चौराहे पर पहुंची. जहां इस रैली का समापन किया गया. इस मौके पर किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जब तीन काले कानूनों को वापस लेने की घोषणा की थी. तब उन्होंने एमएसपी पर जल्द ही एक समिति के माध्यम से कानून बनाने का वादा किया था. इसके अलावा ट्रेड यूनियंस के लिए संचालित 44 कानूनों को भी रद्द कर दिया गया है. सिर्फ चार कानूनों के जरिए उनके हक और अधिकार की लड़ाई को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार खत्म करने जा रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह आंदोलन और तेज होगा. वहीं 16 फरवरी को किसान और मजदूर देशव्यापी हड़ताल करेंगे.