thumbnail

हरिद्वार में आबादी वाले इलाके में घुसपैठ कर रहे वन्यजीव, मिस्सरपुर में आया हाथियों का झुंड, देखिए वीडियो

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 5, 2024, 4:03 PM IST

हरिद्वार के मिस्सरपुर क्षेत्र में आज सुबह एक बार फिर से हाथियों का झुंड नजर आया. स्थानीय लोगों ने हाथियों की चहलकदमी को अपने कैमरे में कैद कर लिया. अब हाथियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि आज सुबह तीन से चार जंगली हाथी मिस्सरपुर क्षेत्र में घुस आए. काफी देर तक हाथी इधर से उधर चहलकदमी करते दिखाई दिए. उसके बाद गलियों से होते हुए जंगल की ओर रवाना हो गए.

बता दें कि गंगा से सटे होने के कारण अक्सर जंगली हाथी यहां आबादी वाले क्षेत्र में घुस आते हैं. खासकर हरिद्वार के जगजीतपुर और मिस्सरपुर इलाके में हाथी ज्यादा नजर आते हैं. ये हाथी किसानों की फसलों को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं. वहीं, हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि हाथियों को आबादी में घुसने से रोकने के लिए गश्ती दल को अलर्ट किया गया है. क्विक रिस्पांस टीम भी सभी चौकियों में तैनात है.

ये वीडियो भी देखिए-

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.