डॉक्टर का गला दबाकर गाड़ी के पास ले गए बदमाश, नकदी, मोबाइल लेकर हुए फरार - डॉक्टर के साथ मारपीट और लूट
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 27, 2024, 7:31 PM IST
जयपुर. राजधानी जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में सरेराह एक डॉक्टर के साथ मारपीट और लूट का मामला सामने आया है. मानसरोवर थाने के सब इंस्पेक्टर अजय सिंह ने बताया कि पीड़ित डॉक्टर अंशुल 22 फरवरी को मां की तबीयत खराब होने पर मानसरोवर स्थित अस्पताल में इलाज के लिए गए थे. रात को करीब 11 बजे बाद पीड़ित डॉक्टर हॉस्पिटल से हॉस्टल की तरफ चले गए. खाना खाने के बाद हॉस्टल के नीचे घूम रहे थे कि इस दौरान पीछे से दो अज्ञात बदमाश आए और गला दबाकर घसीटते हुए ले गए. बदमाशों ने एक कार के पीछे ले जाकर डॉक्टर की जेब से 18,500 रुपए नकदी, मोबाइल, पर्स, गाड़ी की चाबी समेत अन्य सामान छीन लिए. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. यह पूरा घटनाक्रम हॉस्टल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पीड़ित की रिपोर्ट पर मानसरोवर थाना पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने मोबाइल से भी ऑनलाइन पेमेंट भी किया था.