Watch Video: बेंगलुरु के बाहरी इलाके में धार्मिक मेले में गिरा विशाल रथ, इस तरह बची लोगों की जान - Bengaluru temple chariot fell - BENGALURU TEMPLE CHARIOT FELL
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 6, 2024, 8:48 PM IST
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु शहर के बाहरी इलाके अनेकल में शनिवार को एक धार्मिक समारोह में बड़ा हादसा होने से टल गया. सैड़कों वर्ष पुराने प्रसिद्ध मेले में भव्य रथ यात्रा निकाली जा रही थी. इस दौरान कई मीटर ऊंचे रथ का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गया. अच्छी बात यह रही है कि रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालु इसकी चपटे में आने से बच गए, क्योंकि सभी समय रहते उस जगह से हट गए थे. बताया गया है कि ग्रामीणों ने प्रसिद्ध हुस्कूर मद्दुरम्मा देवी मेले के लिए विशाल रथ बनाया था. हुस्कूर मद्दुरम्मा मेले तक पहुंचने के लिए रथ को बैलों और ट्रैक्टरों के माध्यम से खींचा जा रहा था. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.