नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर वार पलटवार की राजनीति तेज हो गई है. मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर बंगला छीनने का आरोप लगाया था. इसी बीच दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा आज पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पत्रकारों के साथ नई दिल्ली में सर्वोच्च न्यायालय के समीप स्थित 17 ए.बी. मथुरा रोड़ बंगले पर पहुंचे.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह बंगला मुख्यमंत्री आतिशी को आवंटित है. इसमें मुख्यमंत्री स्वंय कभी नहीं रही हैं और सत्ता के दुरुपयोग कर अपने कुछ राजनीतिक साथियों को बंगले में रखा है. उन्होंने कहा कि यह खेदपूर्ण है कि ओछी राजनीति में माहिर आम आदमी पार्टी के नेता शीशमहल बंगले की बदनामी से बचने के लिए प्रधानमंत्री आवास पर सवाल खड़े कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित ने आतिशी को आवंटित इस आवास से 15 साल तक सरकार चलाई, तो आतिशी को 'शीश महल' क्यों चाहिए और जब यह आवंटित किया जा रहा था, तो उन्होंने ये कार्यभार क्यों नहीं संभाला? ऐसा इसलिए था क्योंकि इसकी जांच चल रही थी और सीएम को इसमें सहयोग करना होता जो आतिशी नहीं चाहती थीं. अब जब आचार संहिता लग गई है तो इसकी मांग की जा रही है.
सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास पर सवाल पूछने से पहले आप नेता यह जान लें कि प्रधानमंत्री आवास एक दर्जा प्राप्त आवास है, जहां प्रधानमंत्री रहते हैं. प्रधानमंत्री आवास में जो निर्माण हुए वह घोषित रूप से हुए, जबकि केजरीवाल सरकार ने 6 फ्लैग स्टाफ रोड के बंगले का निर्माण चोरी चुपके नियम तोड़ कर किया.
#WATCH दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा स्वास्थ्य योजना की घोषणा पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, " कांग्रेस दिल्ली के धरातल से लुप्त हो चुकी है। कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं है... इस योजना के जरिए वे सिर्फ अपना अस्तित्व बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वे… pic.twitter.com/Ev72BgGGyW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2025
सचदेवा ने पूछे चार सवाल: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम यहां मुख्यमंत्री आतिशी से मिलने आये थे पर वो यहां नही हैं, तो उनसे 4 सवाल करते हैं?
1. मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना बतायें 17 ए.बी. मथुरा रोड़ किसको आवंटित बंगला है?
2. दिल्ली की जनता जानना चाहती है की क्या यह सच नहीं कि मथुरा रोड़ स्थित बंगला से तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित ने सरकार चलाई थी तो आतिशी क्यों नही चला सकतीं?
3. आतिशी बतायें कि जब अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री थे तो फिर 6 फ्लैग स्टाफ रोड़ को मुख्यमंत्री आवास घोषित क्यों नही किया?
4. आतिशी बतायें कि मथुरा रोड़ बंगला जो उनको आवंटित है उसमें कौन रहता है?