CMO पर भड़कीं बीजेपी विधायक गंगा उइके, बोलीं-कौन मर गया था जो... - बैतूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 27, 2024, 10:46 PM IST
बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील कार्यालय में शनिवार को राजस्व महाअभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर की भाजपा नेताओं को जानकारी नहीं दी गई. वहीं शिविर आयोजित करने की मुनादी भी नहीं कराई गई. जिससे लोगों को इसकी जानकारी नहीं मिल सकी. शिविर में शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पहुंची घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके ने भाजपा नेताओं को जानकारी नहीं देने एवं प्रचार प्रचार नहीं करने के विरोध में धरना शुरू कर दिया. इसके साथ ही घोड़ाडोंगरी में नगर परिषद द्वारा 26 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं करने का भी विरोध दर्ज कराया. वही घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के सीएमओ ऋषिकांत यादव को फटकार भी लगाई. घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके ने सीएमओ ऋषिकांत यादव से कहा कि 'कोई मर गया था क्या जो आपके द्वारा मातम मनाया गया और कार्यक्रम आयोजित नहीं कराए गए.' वहीं भाजपा नेताओं ने गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में घोड़ाडोंगरी विधायक की फोटो नहीं लगने पर भी आपत्ति दर्ज कराई. जिस पर शाहपुर एसडीएम अभिजीत सिंह ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग कर आगे से इस तरह की गलती नहीं होने का आश्वासन दिया.