उदयपुर में मां के साथ पहली बारिश का लुत्फ उठाते नजर आए घड़ियाल के बच्चे, देखें खूबसूरत वीडियो... - Crocodile babies Video - CROCODILE BABIES VIDEO
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jun 27, 2024, 1:18 PM IST
उदयपुर. मरुधरा में बुधवार को कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली. झीलों की नगरी उदयपुर में भी मानसून की इस बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया. उदयपुर में बुधवार को करीब 1 घंटे हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर उदयपुर के सज्जनगढ़ स्थित बायोलॉजिकल पार्क में घड़ियाल के बच्चे मां की पीठ पर बैठकर बारिश की बूंद का आनंद लेते दिखाई दिए. इसका खूबसूरत वीडियो भी सामने आया है. रेंजर जयवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि करीब दो दर्जन बच्चे 12 दिन के हैं, जिनका बायोलॉजिकल पार्क में पूरा ख्याल और ध्यान रखा जा रहा है.