रणथंभौर पहुंचे क्रिकेटर केन विलियमसन ने देखी बाघिन के शावकों की अठखेलियां - Kane Williamson in Ranthambore - KANE WILLIAMSON IN RANTHAMBORE
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 12, 2024, 9:47 PM IST
|Updated : Apr 12, 2024, 10:04 PM IST
सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क हमेशा से ही सेलिब्रिटीज के बीच खासा लोकप्रिय रहा है. चाहे वो देशी सेलिब्रिटीज हो या फिर विदेशी. यहां बारहों मास हस्तियों के आने का सिलसिला लगा रहा है. इसी बीच गुरुवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन के साथ ही अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्य राशीद खान और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर जॉनसन रणथंभौर पहुंचे. वहीं, तीनों क्रिकेटर रणथंभौर रोड के पास एक होटल में ठहरे, जहां से शुक्रवार को तीनों सुबह की पारी में नेशनल पार्क के जोन संख्या 3 में भ्रमण किए. इस दौरान तीनों क्रिकेटरों ने बाघिन रिद्धि और उसके शावकों का दीदार किया. ये तीनों क्रिकेटर रणथंभौर नेशनल पार्क में करीब 15 से 20 मिनट रुके और बाघों की अठखेलियां देखी.