कुंडा में आवारा पशुओं को जबरन तहसील दफ्तर में घुसाने की कांग्रेस ने की कोशिश - Congress Gau Satyagraha - CONGRESS GAU SATYAGRAHA
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 16, 2024, 9:59 PM IST
|Updated : Aug 16, 2024, 11:12 PM IST
पंडरिया: कुंडा में गौ सत्याग्रह के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता आवारा मवेशियों को पकड़कर अपने साथ लाए थे. मवेशियों को फूल माला पहनाकर उसे जबरन तहसील दफ्तर में घुसाने की कोशिश की. कांग्रेस का कहना था कि ''आवारा मवेशियों के चलते आए दिन सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. कई बार लोगों की जान तक चली जा रही है. सड़क हादसों में लोगी की जान के साथ साथ मवेशियों की भी मौत हो रही है.''
आवारा मवेशियों को तहसील कार्यालय में घुसाने की कोशिश: कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में तहसील दफ्तर पर पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे. पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर वहां से हटाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का कहना था कि गोधन न्याय योजना फिर से शुरु की जानी चाहिए. गोधन न्याय योजना और गोठान शुरु होने से आवारा मवेशियों के होने वाली समस्याएं कम हो जाएंगी. गोबर खरीदी को भी फिर से शुरु करने की मांग कांग्रेस ने की है. प्रदर्शन के दौरान जिस तरीके से गायों और उनके बछड़ों को खीचते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे उसे किसी भी हालत में जायज नहीं ठहराया जा सकता है.