WATCH: रामगढ़ के सिरका कोलियरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांटा घर में ताला जड़ा, विरोध में लिफ्टरों ने दिया धरना
🎬 Watch Now: Feature Video
Congress workers protest in Ramgarh. रामगढ़ के सिरका कोलियरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांटा घर में ताला जड़ा और बेमियादी धरने पर बैठ गये हैं. वहीं लिफ्टर भी इसके विरोध में जीएम ऑफिस के पास धरने पर बैठे हैं. सीसीएल ने जिला प्रशासन और पुलिस पर पूरा मामला छोड़ दिया है. इस कारण पिछले पांच दिन से 50 कोयला लोड ट्रक कांटा घर के बाहर खड़े हैं. दरअसल यहां एक गाड़ी सेल प्रबंधन समिति द्वारा 8500 की वसूली की जाती है. जिसमें से 1800 रुपए लोड करने वाले मशीन (लोडर) को दिया जाता है. मजदूरों के नाम पर 2400 रुपये दिए जाने की बात सामने आती है जो बची राशि का बंदरबांट सेल संचालन समिति द्वारा किया जा रहा था. इसी को लेकर कांग्रेस और सेल संचालन समिति में शामिल दल आमने-सामने हो गए हैं. एक तरफ आजसू, जेएमएम, भाजपा, माले, सीपीआई और विस्थापित मोर्चा एक तरफ तो दूसरी और कांग्रेस के नेता कांटा घर में ताला जड़कर 5 दिन से धरने पर बैठे हैं. वहीं सीसीएल का कहना है कि किसी भी तरह का दंगल सिरका सेल में नहीं चल रहा है, अगर अवैध वसूली हो रही है तो मामले की उच्चस्तरीय जांच कर मामले का खुलासा होना चाहिए.