ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: पलामू की पांच विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, वोटरों में उत्साह, 86 उम्मीदवार चुनाव मैदान में - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

पलामू की पांच विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है.

Jharkhand Election 2024
मतदान करने पहुंचे मतदाता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 13, 2024, 7:33 AM IST

पलामू: विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. पलामू में पांच विधानसभा क्षेत्र डाल्टनगंज, पांकी, बिश्रामपुर, हुसैनाबाद और छतरपुर हैं. सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. पलामू में 1728570 मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं और 86 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं.

सुबह के समय विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या कम है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान करने वालों की लंबी कतार लगी हुई है. पूरे पलामू में 1796 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पुलिस और सुरक्षा बलों की 70 से अधिक कंपनियां तैनात की गई हैं. चुनाव को लेकर बिहार और छत्तीसगढ़ से सटे सीमावर्ती इलाकों को सील कर दिया गया है और नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

जानकारी देते संवाददाता नीरज कुमार (Etv Bharat)

पलामू जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली थी और मॉक पोल के बाद मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. पलामू जिला प्रशासन का लक्ष्य विधानसभा चुनाव में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराना है. मतदान शुरू होने के साथ ही शहरी क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर कम भीड़ देखी गई, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग लंबी कतारों में लगकर वोट डाल रहे हैं. पलामू के सभी मतदान केंद्रों पर ऑनलाइन वेब कास्टिंग के जरिए नजर रखी जा रही है और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है.

किन प्रमुख उम्मीदवार की प्रतिष्ठा दांव पर?

विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही डाल्टनगंज विधानसभा सीट पर प्रमुख चेहरे वर्तमान विधायक और भाजपा उम्मीदवार आलोक चौरसिया, कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, झारखंड के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र निर्दलीय उम्मीदवार दिलीप सिंह नामधारी हैं. पांकी विधानसभा सीट पर प्रमुख चेहरे वर्तमान विधायक और भाजपा उम्मीदवार डॉ. शशि भूषण मेहता, कांग्रेस उम्मीदवार लाल सूरज, निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह हैं. विश्रामपुर विधानसभा सीट पर प्रमुख चेहरे वर्तमान विधायक और भाजपा उम्मीदवार रामचंद्र चंद्रवंशी, सपा उम्मीदवार अंजू सिंह, राजद उम्मीदवार रामनरेश सिंह, बसपा उम्मीदवार राजन मेहता, निर्दलीय उम्मीदवार जागृति दुबे हैं.

छतरपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवारों के प्रमुख चेहरे वर्तमान विधायक पुष्पा देवी, पूर्व विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार राधाकृष्ण किशोर, राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार विजय राम, समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार ममता भुइयां हैं. हुसैनाबाद विधानसभा सीट से प्रमुख चेहरों में वर्तमान विधायक और भाजपा उम्मीदवार कमलेश सिंह, राजद के संजय कुमार सिंह यादव, बहुजन समाज पार्टी के कुशवाहा शिव पूजन मेहता, निर्दलीय विनोद सिंह और कर्नल संजय सिंह हैं.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: पलामू में पांच विधानसभा सीटों पर 86 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, 17.28 लाख मतदाता करेंगे वोट

Jharkhand Election 2024: पहले चरण के लिए वोटिंग आज, 683 प्रत्याशी की किस्मत का होगा फैसला

ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले सीईओ- चाक चौबंद व्यवस्था के बीच होगा पहले चरण का मतदान

पलामू: विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. पलामू में पांच विधानसभा क्षेत्र डाल्टनगंज, पांकी, बिश्रामपुर, हुसैनाबाद और छतरपुर हैं. सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. पलामू में 1728570 मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं और 86 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं.

सुबह के समय विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या कम है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान करने वालों की लंबी कतार लगी हुई है. पूरे पलामू में 1796 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पुलिस और सुरक्षा बलों की 70 से अधिक कंपनियां तैनात की गई हैं. चुनाव को लेकर बिहार और छत्तीसगढ़ से सटे सीमावर्ती इलाकों को सील कर दिया गया है और नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

जानकारी देते संवाददाता नीरज कुमार (Etv Bharat)

पलामू जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली थी और मॉक पोल के बाद मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. पलामू जिला प्रशासन का लक्ष्य विधानसभा चुनाव में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराना है. मतदान शुरू होने के साथ ही शहरी क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर कम भीड़ देखी गई, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग लंबी कतारों में लगकर वोट डाल रहे हैं. पलामू के सभी मतदान केंद्रों पर ऑनलाइन वेब कास्टिंग के जरिए नजर रखी जा रही है और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है.

किन प्रमुख उम्मीदवार की प्रतिष्ठा दांव पर?

विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही डाल्टनगंज विधानसभा सीट पर प्रमुख चेहरे वर्तमान विधायक और भाजपा उम्मीदवार आलोक चौरसिया, कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, झारखंड के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र निर्दलीय उम्मीदवार दिलीप सिंह नामधारी हैं. पांकी विधानसभा सीट पर प्रमुख चेहरे वर्तमान विधायक और भाजपा उम्मीदवार डॉ. शशि भूषण मेहता, कांग्रेस उम्मीदवार लाल सूरज, निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह हैं. विश्रामपुर विधानसभा सीट पर प्रमुख चेहरे वर्तमान विधायक और भाजपा उम्मीदवार रामचंद्र चंद्रवंशी, सपा उम्मीदवार अंजू सिंह, राजद उम्मीदवार रामनरेश सिंह, बसपा उम्मीदवार राजन मेहता, निर्दलीय उम्मीदवार जागृति दुबे हैं.

छतरपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवारों के प्रमुख चेहरे वर्तमान विधायक पुष्पा देवी, पूर्व विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार राधाकृष्ण किशोर, राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार विजय राम, समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार ममता भुइयां हैं. हुसैनाबाद विधानसभा सीट से प्रमुख चेहरों में वर्तमान विधायक और भाजपा उम्मीदवार कमलेश सिंह, राजद के संजय कुमार सिंह यादव, बहुजन समाज पार्टी के कुशवाहा शिव पूजन मेहता, निर्दलीय विनोद सिंह और कर्नल संजय सिंह हैं.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: पलामू में पांच विधानसभा सीटों पर 86 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, 17.28 लाख मतदाता करेंगे वोट

Jharkhand Election 2024: पहले चरण के लिए वोटिंग आज, 683 प्रत्याशी की किस्मत का होगा फैसला

ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले सीईओ- चाक चौबंद व्यवस्था के बीच होगा पहले चरण का मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.