ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: रांची-लातेहार विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान शुरू, वेबकास्टिंग से सभी बूथों पर रखी जा रही है नजर

विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए रांची के पांच और लातेहार के दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान शुरू हो गया है.

jharkhand-assembly-election-2024-first-phase-voting-start-in-latehar-and-ranchi
कतार में खड़े मतदाता (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 13, 2024, 8:55 AM IST

रांची/लातेहार: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. मॉकपोल के बाद सुबह सात बजे से राज्य के 43 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो चुका है. रांची सहित राज्य के 15 जिलों में मतदान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए आयोग के द्वारा व्यापक तैयारी की गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में वेबकास्टिंग के जरिए सभी बूथों पर नजर रखी जा रही है.

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा कि मतदान केंद्रों पर अंदर और बाहर की ओर हाई डेफिनेशन वाले कैमरे लगे हैं, जिसके वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के स्तर से की जा रही है. वहीं, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि बूथों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है और शांतिपूर्ण मतदान शुरू हो गया है.

जानकारी देते निर्वाचन अधिकारी (ETV BHARAT)

इधर, लातेहार जिले में भी सभी 679 मतदान केंद्र पर मतदान शुरू हो गया है. मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह साफ दिखाई दे रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोटिंग के लाइन में खड़े हैं. दरअसल झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में लातेहार जिले के मनिका और लातेहार दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है. दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल मिलाकर 5 लाख 67 389 मतदाता है, जिसके लिए 679 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए भी सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर वेटिंग रूम की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा जिले के 40 मतदान केंद्र को महिला मतदान केंद्र के रूप में विकसित किया गया है. इन मतदान केंद्र पर सिर्फ महिला मतदान कर्मी को तैनात किया गया है.

संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

पेयजल से लेकर शौचालय तक की व्यवस्था

मतदान केंद्र पर पेयजल से लेकर शौचालय तक की व्यवस्था की गई है. मतदान करने आए मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो, इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर दिख रहा है. मतदान केंद्र पर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा बहाल की गई है. बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को प्राथमिकता के आधार पर पहले मतदान करने की भी व्यवस्था की गई है. लातेहार जिला उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा मतदान केंद्र पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

मतदान केंद्र पर सुरक्षा की भी कड़ी व्यवस्था की गई है. सामान्य मतदान केंद्र पर भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. जबकि क्रिटिकल मतदान केंद्र पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई घटना न हो, इसे लेकर पुलिस प्रशासन लगातार अलर्ट मोड में काम कर रही है. लातेहार एसपी कुमार गौरव के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की भी लगातार निगरानी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: आधी आबादी बड़ी भागीदारी, पहले चरण में 22 सीटों पर पुरुषों से अधिक महिला वोटर, निभाएंगी निर्णायक की भूमिका

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: पलामू की पांच विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, वोटरों में उत्साह, 86 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

रांची/लातेहार: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. मॉकपोल के बाद सुबह सात बजे से राज्य के 43 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो चुका है. रांची सहित राज्य के 15 जिलों में मतदान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए आयोग के द्वारा व्यापक तैयारी की गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में वेबकास्टिंग के जरिए सभी बूथों पर नजर रखी जा रही है.

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा कि मतदान केंद्रों पर अंदर और बाहर की ओर हाई डेफिनेशन वाले कैमरे लगे हैं, जिसके वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के स्तर से की जा रही है. वहीं, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि बूथों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है और शांतिपूर्ण मतदान शुरू हो गया है.

जानकारी देते निर्वाचन अधिकारी (ETV BHARAT)

इधर, लातेहार जिले में भी सभी 679 मतदान केंद्र पर मतदान शुरू हो गया है. मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह साफ दिखाई दे रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोटिंग के लाइन में खड़े हैं. दरअसल झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में लातेहार जिले के मनिका और लातेहार दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है. दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल मिलाकर 5 लाख 67 389 मतदाता है, जिसके लिए 679 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए भी सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर वेटिंग रूम की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा जिले के 40 मतदान केंद्र को महिला मतदान केंद्र के रूप में विकसित किया गया है. इन मतदान केंद्र पर सिर्फ महिला मतदान कर्मी को तैनात किया गया है.

संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

पेयजल से लेकर शौचालय तक की व्यवस्था

मतदान केंद्र पर पेयजल से लेकर शौचालय तक की व्यवस्था की गई है. मतदान करने आए मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो, इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर दिख रहा है. मतदान केंद्र पर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा बहाल की गई है. बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को प्राथमिकता के आधार पर पहले मतदान करने की भी व्यवस्था की गई है. लातेहार जिला उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा मतदान केंद्र पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

मतदान केंद्र पर सुरक्षा की भी कड़ी व्यवस्था की गई है. सामान्य मतदान केंद्र पर भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. जबकि क्रिटिकल मतदान केंद्र पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई घटना न हो, इसे लेकर पुलिस प्रशासन लगातार अलर्ट मोड में काम कर रही है. लातेहार एसपी कुमार गौरव के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की भी लगातार निगरानी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: आधी आबादी बड़ी भागीदारी, पहले चरण में 22 सीटों पर पुरुषों से अधिक महिला वोटर, निभाएंगी निर्णायक की भूमिका

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: पलामू की पांच विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, वोटरों में उत्साह, 86 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.