पुलिस कर्मियों को फायरिंग रेंज में दी जा रही थी ट्रेनिंग, अचानक भड़ गई आग, देखें वीडियो - fire in firing range chhindwara
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 23, 2024, 3:30 PM IST
छिंदवाड़ा। खजरी रोड के आरटीओ ऑफिस के सामने पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही थी कि अगर बलवा या विवाद के वक्त भीड़ को तीतर-बितर करना हो तो कैसे आंसू गैस के गोले छोड़कर काबू पाया जा सकता है. लेकिन इसी दौरान फायरिंग रेंज में भीषण आग लग गई. जिसे फायर ब्रिगेड की मदद से काबू पाया गया. दरअसल पुलिस विभाग द्वारा सैनिकों को ट्रेनिंग के लिए फायरिंग रेंज में लाया गया था. यहां पर आंसू गैस के गोले छोड़ने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. इस बीच अचानक यहां आग भड़क गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसे बुझाने के लिए तत्परता से सिपाहियों को लगाया गया. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. करीब 15 एकड़ इलाके के घास में जमकर आग फैलती रही. सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां फायरिंग रेंज में पहुंची आग पर काबू पाया. Fire in Firing Range Chhindwara