मानसून में छत्तीसगढ़ का शिमला मैनपाट का मौसम हुआ और भी सुहाना, आपने देखा क्या ? - Chhattisgarh Shimla Mainpat
🎬 Watch Now: Feature Video
सरगुजा:छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाला सरगुजा जिले के मैनपाट की खूबसूरती इन दिनों और भी बढ़ गई है. बारिश के कारण यहां का नजारा और भी खूबसूरत हो गया है. यही कारण है कि दूर-दूर से लोग यहां के खूबसूरत दृश्य को मानसून में निहारने के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि यहां विजिबिलिटी कम होने कि वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मानसून में मैनपाट का मौसम हुआ और भी सुहाना: इस बीच ईटीवी भारत की टीम ने मैनपाट की हसीन वादियों को अपने कैमरे में कैद किया. मौसम का मिजाज खुशनुमा है. चारों ओर घना कोहरा छाया हुआ नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा था कि बादल जमीन पर उतर आया हो. मैनपाट के कुनिया गांव की तस्वीर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मैनपाट का मौसम इन दिनों कितना सुहाना है. चारों ओर कोहरे की चादर से लिपटा हुआ है, लेकिन बड़ी समस्या विजिबिलिटी की है. आधे मीटर से भी वाहन चालक इंडिकेटर जलाकर ड्राइव करने पर मजबूर हैं
हमेशा पर्यटकों का लगा रहता है जमावड़ा: मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है. पर्यटन स्थलों को देखने यहां लगातार सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है. हर मौसम में लोग यहां का नजारा देखने पहुंचते हैं. खासकर ठंड और बारिश के मौसम में यहां का दृश्य देखने लायक होता है.