धसान नदी में आई बाढ़, बान सुजारा बांध के खोले गए गेट, आसपास के गांवों में घुसा पानी - Chhatarpur Dhasan River Flood

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 11:03 PM IST

thumbnail
धसान नदी में आई बाढ़ (ETV Bharat)

छतरपुर: धसान नदी का लगातार जलस्तर बढ़ने से बाढ़ आ गई है. बाढ़ की वजह से बान सुजारा बांध के गेट खोल दिए गए हैं. गेट खोले जाने के कारण टीकमगढ़ बंधा मार्ग से छतरपुर पहुंचने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है. बारिश के कारण बंधा पुल पूरी तरह से डूब गया है. पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई. पुलिस प्रशासन ने पुल के एक तरफ बेरिकेड्स लगा दिया है और हर आने जाने वाले पर नजर रखे हुए हैं. बान सुजारा बांध के गेट खोले जाने के कारण आसपास के गांवों में भी जल भराव जैसी स्थिति बन गई है. बांध से तेज बहाव के साथ पानी आसपास बसे छोटे-छोटे गांवों में घुस रहा है, जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर है. यह स्थिति सागर और दमोह में तेज बारिश होने के कारण बनी हुई है. हालांकि छतरपुर जिले में अभी तक औसत से भी कम वर्षा हुई है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.