WATCH : क्रिकेट खेलते समय प्राइवेट पार्ट पर गेंद लगने से लड़के की मौत, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो - Boy died playing Cricket - BOY DIED PLAYING CRICKET
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 6, 2024, 11:09 PM IST
पुणे : पुणे शहर के लोहगांव इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. क्रिकेट खेलते समय प्राइवेट पार्ट पर गेंद लगने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक लड़के का नाम शौर्य उर्फ शंभू कालिदास खांडवे है.
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना पुणे के लोहगांव इलाके में गुरुवार शाम को हुई क्योंकि स्कूल में गर्मी की छुट्टियां थीं. शंभू अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था. शंभू को खेलते समय अचानक गेंद उनके प्राइवेट पार्ट पर लगी और वह जमीन पर गिर गये. जैसे ही शंभू को गेंद लगी, साथ में खेल रहे दोस्त उसके पास दौड़े. गेंद लगने के बाद शंभू कुछ देर के लिए खड़े हुए लेकिन परेशानी बहुत ज्यादा होने का कारण वह वापस मैदान पर गिर पड़े. शंभू के गिरते ही उसके दोस्तों की चीख निकल गई और मौजूद नागरिकों ने शंभू को निजी अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने शंभू की जांच की तो उसे तुरंत मृत घोषित कर दिया गया. एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है.